‘बाहुबली’ में देवसेना की किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी एक नये अवतार में सामने आने वाली हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘भागमती’ का पोस्टर जारी हुआ है। इसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
अपने जमाने के हास्य अभिनेता असरानी आज मना रहे हैं 77वे जन्मदिन…
इससे पहले फिल्म का टीजर आउट किया गया था। तमिल, तेलुगु और मलयालम में बनने वाली इस फिल्म ‘भागमती’ को अशोक ने निर्देशित किया है। भागमती पूरी तरह थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म के इस टीजर में अनुष्का शेट्टी ने अपने एक हाथ में हथौड़ा ले रखा है और वो बुरी तरह जख्मी हालत में दिखाई दे रही हैं। फिल्म का ये टीजर करीब 30 सेकेण्ड का है। बता दें कि इस फिल्म भागमती में अनुष्का के अपोजिट उन्नी मुकुंदन को रखा गया हैं। बड़े बजट की ये फिल्म को इसी साल 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी।