दरअसल, करण के शो के अगले एपिसोड में उनकी मेहमान बनी हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रोमो में यह साफ़ दिख रहा है कि प्रियंका करण के हर सवाल का जवाब बड़ी बेबाकी से देती दिख रही हैं। जहां वो फोन सेक्स करने से लेकर पार्टनर के साथ शॉवर लेने जैसे बोल्ड सवालों पर हामी भरती दिख रही हैं। शो का ट्रेलर लांच हो चुका है और यह ट्रेलर वाइरल भी हो गया है। इसे अभी लाखों लोग देख चुके हैं। अब फैंस को तो शो ऑन एयर होने का इंतज़ार है। यहां देखें प्रोमो…

मोनिका बेदी और अबु सलेम ने मस्जिद में किया था निकाह, मोनिका नहीं जानती थीं सलेम की सच्चाई
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक अमेरिकी टीवी शो की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गयीं थी, अब वो स्वस्थ्य हैं और जल्द ही शूटिंग पर लौटेंगी ऐसा उन्होंने ट्वीट कर बताया है। बहरहाल, करण के साथ उनके शो का प्रसारण इस रविवार रात 9 बजे स्टार वर्ल्ड चैनल पर होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features