बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य शो में अपने गेम से काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं. कुछ दर्शक उनके साथ नजर आ रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ. राहुल पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बीते हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस ने घर में प्रवेश किया. उनका घर में जाने का अहम कारण कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करना था, जहां वे अब करते हुए दिख भी रहे हैं. जब कनेक्शंस घर में गए तो उन्होंने तोशी सबरी की जगह दिशा परमार का सोचा था. जिनको न देख राहुल काफी नजर आएं. काफी समय से दिशा परमार की एंट्री को लेकर खबरें आ रही थी.

खबरें कुछ ऐसी आ रही हैं कि वैलेंटाइन डे पर राहुल वैद्य को खास गिफ्ट मिलने वाला है, जहां उनसे मिलने उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार पहुंचेंगी. E-Times के रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा परमार, राहुल वैद्य को वैलेंटाइन डे पर सरप्राइज देने वाली हैं. वे विवादित शो बिग बॉस हाउस में प्रवेश करेंगी. आपको बता दें जैसे कि वे बीबी हाउस में जा रही हैं, लेकिन वे वहां कुछ ही घंटे राहुल के साथ व्यतीत करेंगी. ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि राहुल बीबी हाउस में दिशा को देख कैसे रिएक्ट करते हैं.
दिशा परमार के 27वें जन्मदिन पर राहुल वैद्य ने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर ही शादी के लिए प्रपोज किया था. राहुल ने अपने दोस्तों की मदद से टीशर्ट पर अपने दिल की बात लिख दी थी. फैमिली वीक में घर आईं राहुल वैद्य की मां तो दोनों की शादी पर पक्की मुहर भी लगा चुकी हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features