टेलीविजन अभिनेत्री और पूर्व-बिग बॉस प्रतियोगी हिना खान इन दिनों अपने नए-नए लुक को लेकर चर्चाओं में हैं। हर दिन वह अपनी नयी तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वैसे इन दिनों वह बिग बॉस 15 देख रहीं हैं और अब हाल ही में उन्होंने प्रतियोगियों के व्यवहार के बारे में ‘बिग बॉस’ पर सवाल उठा डाले हैं। हिना खान ने कई ट्वीट किए हैं जो आप यहाँ देख सकते हैं। अपने ट्वीट में हिना ने साफ़ शब्दों में यह सवाल किया है कि, ‘क्या इस सीजन के लिए ‘बिग बॉस’ के नियम बदल गए हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि रियलिटी शो ‘स्मैकडाउन और रॉ’ की भावना देता है।’
आप देख सकते हैं उनके ट्वीट में यह उल्लेख किया गया है कि पहले प्रतियोगियों को एक-दूसरे को छूने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब शो में चीजें बदल गई हैं और नियम तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘यह शो कैसा चल रहा है दोस्तों, क्या आप स्मैकडाउन और रॉ का हैशटैग कलर्स पर सोम-शुक्र रात 10:30 बजे आनंद ले रहे हैं। एक समय था, जब उंगली लगाने की अनुमति नहीं दी थी और अब क्या हो रहा है बिग बॉस? मैं आमतौर पर बीबी के बारे में ट्वीट नहीं करती, लेकिन यह बहुत मजेदार है और मैं खुद को रोक नहीं सकी।’
वैसे उनके इस ट्वीट के आने के बाद से उनके कई प्रशंसक उनके समर्थन में आ गए हैं और उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर सहमति जताते हुए अपने विचार व्यक्त करते दिख रहे हैं। वहीं कई लोगों का यह कहना है कि ऐसे ही बिग बॉस देखने में मजा आता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features