विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रहे अभिषेक बजाज तलाकशुदा हैं। साल 2017 में उन्होंने आकांक्षा जिंदल से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए थे। शो में जाने के बाद उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा ने अभिनेता पर चीटिंग समेत कई आरोप लगाए थे।
आकांक्षा जिंदल के आरोपों के बाद अभिषेक बजाज की तरफ से जवाब आया है। अभिषेक की टीम ने उनका लिखा एक नोट मीडिया में रिलीज किया है। इस नोट को अभिनेता ने बिग बॉस में जाने से पहले ही लिख लिया था जो अब उनकी टीम ने रविवार को जारी किया है।
अभिषेक बजाज ने एक्स वाइफ को बताया फेम की भूखी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, टीम द्वारा जारी नोट में अभिषेक ने कहा है, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा, लेकिन मेरी टीम की सलाह के मुताबिक, मुझे लगता है कि यह मेरी सुरक्षा और मन की शांति के लिए जरूरी है, खासकर जब मैं बिग बॉस के घर में हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे अतीत को वर्तमान में घसीटा जाएगा। सालों की खामोशी और अलगाव के बाद जिस ‘फेम डिगर’ को मैं कभी दिल से प्यार करता था, उन्हें अब एक पल के फेम के लिए मेरी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करते देखना बेहद दर्दनाक होगा।”