बिजनौर जिले में बीते दिनों हुई गोहत्या के मामले में मंगलवार को अदालत ने किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान सहित सभी आरोपितों के गैर जमानती वारंट कोर्ट ने जारी कर दिए हैं। चेयरमैन के घेर में गोहत्या पकड़ी गई थी। पुलिस ने छह को मौके पर गिरफ्तार किया था, जबकि चेयरमैन चेयरमैन समेत चार आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने अब सभी आरोपितों के गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए हैं। इस बीच पुलिस आरोपितों पर इनाम घोषित करने की तैयारी भी कर रही है। चेयरमैन की तलाश तेजी से की जा रही है। लेकिन अभी पुलिस खाली हाथ ही है। इस मामले को लेकर एसपी बिजनौर ने सख्त रुख अपनाया हुआ है।
लगातार दी जा रही दबिश
गोहत्या के मामले में किरतपुर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान अभी फरार है। चेयरमैन की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। इस मामले में लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों समेत पूरे प्रकरण की जांच सीओ ने शुरू कर दी है। थाने के और भी पुलिसकर्मी जांच के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी से लेकर एसएसआइ की भूमिका की जांच की जा रही है।
आठ पर गिर चुकी है पहले ही गाज
चेयरमैन अब्दुल मन्नान की घेर में शुक्रवार को गोहत्या पकड़ी गई थी। छह आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी, जबकि चेयरमैन अब्दुल मन्नान, अतीक, बाशित और फरीद फरार हो गए थे। इस प्रकरण में कस्बा इंचार्ज समेत आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। सीओ नजीबाबाद को इसकी जांच सौंपी गई है। पुलिस की भूमिका इसलिए संदेह के घेरे में है कि उन्हें इसकी भनक क्यों नहीं लगी? इसलिए एसपी ने आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। सीओ नजीबाबाद मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपितों पर इनाम के साथ-साथ उनके गैर जमानती वारंट लिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।