बिना नेटवर्क के भी काॅलिंग करें, बस फाॅलो करने होंगे ये सिंपल टिप्स

बिना नेटवर्क के भी काॅलिंग करें, बस फाॅलो करने होंगे ये सिंपल टिप्स #tosnews

भारत में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। कई बार तो लोग दो-तीन फोन एक साथ चलाते हैं। देश में इस वक्त करोड़ों की संख्या में फोन चल रहे हैं पर नेटवर्क कितना खराब है ये तो हम सभी जानते हैं। कई बार नेटवर्क न होने की वजह से जरुरी बात बीच में ही अधूरी रह जाती है और फोन कटते ही हम नेटवर्क की खोज में फोन को यहां से वहां घुमाने लगते हैं। हालांकि अब नेटवर्क न रहने पर परेशान न हों क्योंकि आज हम आपको बिना नेटवर्क के काॅलिंग करने के कुछ सिंपल स्टेप्स बताएंगे। #tosnews

Wi-Fi काॅलिंग फीचर से करें काॅल #tosnews

बिना नेटवर्क के काॅलिंग करने के लिए कई कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोनों में एक नया फीचर देना शुरु कर दिया है। इस फीचर का नाम है Wi-Fi काॅलिंग फीचर। इस फीचर के जरिए आप Wi-Fi के माध्यम से काॅल करके आसानी से बिना नेटवर्क के बात कर सकते हैं। जानें इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है। #tosnews

कैसे इस्तेमाल करें Wi-Fi काॅलिंग फीचर #tosnews
ये फीचर आइफोन सहित कई अन्य स्मार्टफोनों में भी होता है। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो ये फीचर आपके फोन में इनबिल्ट ही रहता है। इस फीचर के जरिए आप Wi-Fi की सहायता से किसी को भी काॅल या वीडियो काॅल कर सकते हैं। Wi-Fi काॅलिंग फीचर को आईफोन पर इनेबल करने के लिए कुछ स्टेप्स फाॅलो करने होंगे। इसके लिए आप अपने आईफोन की सेटिंग को खोलिये। #tosnews

आईफोन के सेटिंग आप्शन पर जाने के बाद फाॅलो करें ये सिंपल स्टेप्स #tosnews
सेटिंग में फोन या फिर सेल्युलर सेटिंग के आप्शन पर जाइए। इसके बाद Wi-Fi के आप्शन पर टैप करके उसे क्लिक करिए। इसके बाद Wi-Fi काॅलिंग आन दिस आईफोन टाॅगल लिख कर आएगा उसे आन कर दें। टाॅगल को आन करते ही एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में लिखा होगा Wi-Fi को इनेबल करते ही इस बात की जानकारी आपके कैरियर तक पहुंच जाएगी। फिर इनेबल बटन पर टैप करके क्लिक करें। इस तरह आसानी से वाई-फाई काॅलिंग फीचर आपके आईफोन पर इनेबल हो जाएगा। #tosnews
ये फीचर आपके फोन में इनेबल हुआ है या नहीं इसे चेक करने के लिए अपने फोन के कैरियर को आईफोन में सर्च करें। इस फीचर के इनेबल होते ही आप अपने आईफोन से बिना किसी नेटवर्क के काॅलिंग कर सकते हैं। इसके लिए बस आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट होना चाहिए। हां एक बात और ये जानना जरुरी है कि नेटवर्क प्रोवाइडर Wi-Fi काॅलिंग का सपोर्ट देता है या नहीं। अगर किसी वजह से नेटवर्क प्रोवाइडर ऐसा नहीं कर पा रहा तो आप कस्टमर केयर से बात करके ये इश्यू साॅल्व कर सकते हैं। #tosnews

Author: वंदना शर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com