बिहार में रेप और गैंगरेप की घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है। वैशाली के होटल में नाबालिग से गैंगरेप और गया में दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर आई। शुक्रवार रात पटना की पॉश कॉलोनी में गैंगरेप के बाद बुरी हालत में नाबालिग अस्पताल पहुंचाई गई।
पटना के जगदेव पथ स्थित एक अस्पताल में एक नाबालिग लड़की को भर्ती कराने के लिए लग्जरी कार से दो युवक आए। बताया जा रहा है कि उसके साथ दो महिलाएं भी थीं। इन चारों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उस पूछताछ से अलग, गुप्तांग से अत्यधिक रक्तस्राव से गंभीर हो रही नाबालिग लड़की ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वह बेहद चौंकाने वाली है।
उसने बताया है कि उसकी मां ने ही उसे पटना की एजी कॉलोनी में एक युवक के पास लग्जरी कार से भेजा था। एक युवक को खुश करने के नाम पर जबरन मां ने पैसे लेकर भेजा था, लेकिन वहां पांच युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की। लड़की इससे ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं थी। उसे गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वैशाली और गया के साथ 24 घंटे में यह भी मामला
वैशाली के होटल में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और गया में विवाहिता की बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आ चुका था, तभी पटना में यह घटना बिहार पुलिस के लिए चोट के रूप में सामने आई। शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद जगदेव पथ स्थित अस्पताल में भीषण रक्तस्राव के साथ नाबालिग लड़की के गंभीर हालत में भर्ती कराए जाने के बाद पुलिस को सूचना मिली थी।