बिहार में 3257 नए कोरोना पॉजीटिव की पहचान हुई.इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,09,875 हो गई.वही, प्रदेश के 10 शहरों में एक सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले.पटना में सर्वाधिक 369 नए संक्रमितों की पहचान हुई.जबकि औरंगाबाद में 138, बेगूसराय में 164, भागलपुर में 185, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, मुजफ्फरपुर में 136, पूर्णिया में 139, सहरसा में 116, सारण में 153 नए पॉजीटिव की पहचान की गई।
स्वास्थ्य महकमें के मुताबिक अररिया में 97, गया में 64, गोपालगंज में 61, जमुई में 8, जहानाबाद में 46, अरवल में 34, बाँका में 29, भोजपुर में 66, बक्सर में 71, दरभंगा में 43, कैमूर में 22, कटिहार में 96, खगड़िया में 31, किशनगंज में 49, लखीसराय में 50, मधेपुरा में 43, मुंगेर में 51, नालंदा में 94, नवादा में 23, रोहतास में 68, समस्तीपुर में 45, शेखपुरा में 28, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 94, सीवान में 32, सुपौल में 35, वैशाली में 42 और पश्चिमी चंपारण में 81 नए संक्रमित मिले।
दूसरी ओर भारत सरकार के हवाले से यह बात कही जा रही है कि एक ही वक्त में संक्रमित रोगियों से अधिक ठीक होने वाले मरीजों की तादाद का इतना बड़ा अंतर अभी तक नहीं देखा गया है. सूत्रों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 55 हजार 79 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।जबकि एक दिन में कोरोना से पूरी तरह ठीक होनेवाले मरीजों की तादाद 57 हजार 5 सौ 84 रही.पिछले एक दिन में एक और रेकॉर्ड बना जो कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग से जुड़ा है।