बिहार में प्रदूषण की स्थिति हुई बहुत खतरनाक, पढ़े पूरी खबर ..
बिहार में प्रदूषण की स्थिति बहुत खतरनाक हो गई है। आज शनिवार 12 नवंबर को बेतिया, मोतिहारी, बक्सर और सीवान जिलों की हवा में सांस लेना गंभीर बीमारियों को दावत देने के समान है। इन जिलों में एयर क्वालिटी इन्डेक्स AQI 400 के पार है। इन जिलों में सांस लेने वाले स्वस्थ आदमी पर भी बुरा असर पड़ेगा। जो पहले से बीमार हैं उन्हें ज्यादा खतरा है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की सुबह में सीवान की स्थिति सबसे नाजुक है। यहां AQI 432 मापा गया। मानकों के अनुसार यह खतरनाक रेंज में है जिसके प्रभाव से स्वस्थ आदमी भी बीमार हो जाएगा। पेड़ पौधों पर इतनी जहरीली हवा का बुरा असर पड़ता है। इसके साथ-साथ मोतिहारी में AQI 429, बेतिया में 415 और बक्सर में 407 है। राज्य के 13 स्थानों पर AQI की रीडिंग 300 से 400 के बीच पाई गई है तो 11 इलाकों में यह रीडिंग 200 से 300 के बीच है।
शनिवार को एक दो स्थानों को छोड़कर राज्य के सभी इलाकों में हवा मानव स्वास्थ्य के लायक नहीं है। हर आदमी को सावधान रहने की जरूरत है। जहां तक संभव हो सके, मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए। बिहार के सभी जिलों में हवा की स्थिति और AQI का मान यहां से जान सकते हैं
बिहार के विभिन्न शहरों में 12 नवंबर सुबह में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यहां देखें-
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 294 खराब है
आरा डीएम ऑफिस 226 खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 220 खराब है
बेगूसराय आनंदपुर 362 बहुत खराब है
बेतिया कमलनाथ नगर 415 खतरनाक है
भागलपुर कचहरी चौक 283 खराब है
मायागंज 316 बहुत खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 263 खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल 407 खतरनाक
छपरा दर्शन नगर 333 बहुत खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 396 बहुत खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 240 खराब है
करीमगंज 262 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 94 ठीक है
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र 213 खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 365 बहुत खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 180 अच्छी नहीं है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 140 अच्छी नहीं है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 429 खतरनाक है
मुंगेर टाउन हॉल 231 खराब है
मुजफ्फरपुर बुद्ध कॉलोनी 327 बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी 225 खराब है
डीएम ऑफिस 313 बहुत खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 290 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 184 अच्छी नहीं है
तारामंडल 310 खराब है
मुरादपुर 292 बहुत खराब है
रजबंसी नगर 300 बहुत खराब है
समनपुरा 313 बहुत खराब है
पूर्णिया मरियम नगर 377 बहुत खराब है
राजगीर डांगी टोला 208 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन 363 बहुत खराब है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 326 बहुत खराब है
सासाराम दादा पीर 241 खराब है
सीवान चित्रगुप्त नगर 432 खतरनाक है