बीएमसी ने कंगना रनोट के मुंबई स्थित आवासीय दफ़्तर में अवैध निर्माण को लेकर की तोड़फोड़

बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनोट के मुंबई स्थित आवासीय दफ़्तर में अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ की। इसको लेकर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कंगना के प्रति समर्थन जताते हुए लोगों ने पूछा, कहां है डेमोक्रेसी।

बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना ने लिखा- मुंबई में आख़िर चल क्या रहा है। बीएमसी को कम से कम इंतज़ार करना चाहिए था। प्रजातंत्र कहां है। किसी के सपनों के घर/दफ़्तर को इस तरह तोड़ना ग़लत है। सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा- कंगना को कहिए विश्वास रखें। हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं। वहीं, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने बात को घुमाकर लिखा- गुंडाराज मूवी आज किसी ने देखी है क्या? शर्मनाक। डेथ ऑफ़ डेमोक्रेसी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा- आपने एक महिला का घर तोड़ दिया, जबकि वो वहां है भी नहीं। दो दिन पहले बीएमसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि यह अवैध है। कुछ घंटे तो आप लोग इंतज़ार कर ही सकते थे।

एक अन्य यूज़र ने लिखा- मैं कंगना रनोट से आम तौर पर सहमत नहीं होती हूं, लेकिन अभी जो चल रहा है, उसे देखकर मैं उनके पास पहुंचना चाहती हूं और उन्हें गले से लगाना चाहती हूं। एक औरत जिसके पास दम और हुनर है, अलग बात है, मगर एक औरत जो पूरे जज़्बे और सपनों के साथ रूल करना चाहती है, उसके लिए अलग ही आग चाहिए।

चैंपियन रेस्लर बबीता फोगाट ने लिखा- जब गीदड़ की मौत आती है तो पिर वह शहर की तरफ़ भागता है। यही हाल शिव सेना का है। कंगना रनोट बहन डरने वाली नहीं है। जब पूरा देश उनके साथ है तो ऑफ़िस फिर बन जाएगा, लेकिन शिव सेना की औकता का पता चल गया। बहन डरना नहीं है, पूरा देश आपके साथ खड़ा है। वहीं, निशांची दादी चंद्रो तोमर ने लिखा- इमारत तो फिर बन जाएगी, पर डराने वालों की नींव हिल जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com