नोटबंदी के 21 दिन बाद नरेन्द्र मोदी के इस फैसले पर जनता की राय ली गई। बता दें कि सर्वे में जनता ने पीएम मोदी के इस फैसले को घटिया फैसला बताया है। सर्वे में लोगों ने 56% जनता प्रधानमंत्री के इस फैसले के खिलाफ है और केवल 29% जनता ही उनके समर्थन में खड़ी है। यह सर्वे अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन कराया है।
इसमें देश की जनता से तीन सवाल किए थे|
1. क्या नोट बंदी का फैसला अच्छा और सही ढंग से लागू हुआ?
2. क्या अच्छा फैसला लेकिन सही ढंग से लागू नहीं हुआ?
3. क्या खराब फैसला और बेकार तरीके से लागू हुआ?
इस ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक देश का पढ़ा-लिखा तबका जो भाजपा का वोट बैंक कहा जाता था। 56% लोगों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को खराब हो बेकार तरीके से लागू होना बताया है। जबकि 15% जनता ने अपनी राय देते हुए प्रधानमंत्री के इस फैसले को अच्छा और सही ढंग से लागू होना बताया है। एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नोटबंदी के फैसले पर जनता का साथ होने का दावा कर रहे हैं लेकिन इस सर्वे की माने तो पीएम मोदी के साथ केवल 29% लोग ही खड़े हुए हैं| यह सर्वे अभी घट बढ भी सकता है।