लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की गौशाला में पहुंचे। इसके साथ ही अपर्णा के राजनीतिक करियर को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। अपर्णा के बीजेपी में शामिल को होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
यहां की लड़कियों से शादी करने पर मिलते हैं 3 लाख 33 हजार रुपए महीना
वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाकर की थी मुलाकात
अपर्णा यादव ने कहा, ‘यह समय की बात है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। समय आने पर सब कुछ पता चलेगा कि क्या होगा।’ मुलायम की छोटी बहू के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तभी से लगाई जा रही हैं जब वह मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची थीं।
‘अभी कुछ नहीं कहा जा सकता’
अपर्णा यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ से उनकी बातचीत पहले भी होती रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारी गौशाला के बारे में उन्हें पहले से पता है। बीफ को लेकर मेरे बयान का समर्थन भी उन्होंने किया था।’ अपर्णा ने कहा कि राजनीति की संभावनाओं का भगवान मालिक है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।