बीते 24 घंटों में कोरोना के 63489 मामले आए सामने, 944 लोगों की हो चुकी मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक दिन में 944 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना के अब तक कुल 25 लाख 89 हजार 682 मामले सामने आए हैं। देश में फिलहाल 6 लाख 77 हजार 644 एक्टिव केस हैं, वहीं 18 लाख 62 हजार 258 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49,980 पहुंच गया है।

24 घंटों में 63 हजार से अधिक मामले

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक दिन में 944 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 63,489 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान देश में कोरोना के कारण 944 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 25 लाख 89 हजार 682 मामले सामने आए हैं। देश में फिलहाल 6 लाख 77 हजार 644 एक्टिव केस हैं, वहीं 18 लाख 62 हजार 258 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49,980 पहुंच गया है।

देश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी

देश में कोरोना से तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। फिलहाल देश की रिकवरी दर 71.91 फीसद है। देश में 18 लाख से अधिक मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश की कोरोना मृत्यु दर 1.93 फीसद है।

अब तक करीब 3 करोड़ लोगों का टेस्ट 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, शुक्रवार को 8,68,679 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में अब तक कुल 2,85,63,095 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

दुनियाभर में कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी(Johns Hopkins University)  के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना के अब तक 2,13,77,367 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही दुनिया में अब तक कोरोना से कुल 7,69,652 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस

नए मामलों में महाराष्ट्र लगातार आगे बना हुआ है। शनिवार को भी राज्य में 12,614 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख 84 हजार को पार कर गया। राज्य के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल भी संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक 19,749 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

तमिलनाडु में अब तक 2.72 लाख हुए ठीक

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि तमिलनाडु में शनिवार को 5,860 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। जिसको मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,32,105 हो गया है। 5,246 से अधिक लोगों को एक दिन में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं से छुट्टी दे दी गई है जिससे राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 2,72,251 हो गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com