हर रोज की तरह बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,82,315 नए मामले आए और 3,780 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हो गई और कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है।
भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,48,52,078 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,41,299 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है। इसी साल 16 जनवरी को कोविशील्ड व कोवैक्सीन के साथ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई।
नए मामलों का आंकड़ा 4 लाख
उल्लेखनीय है कि इसी मई माह के पहले दिन कोरोना संक्रमितों के नए मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार चला गया। इससे पहले 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था यानि मात्र दस दिनों के भीतर 1 लाख मामले बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार, 1 मई की सुबह 4 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए और 3500 से अधिक लोगों की जान चली गई।
भारत में यूं बढ़ा है संक्रमण का ग्राफ
कोविड-19 का आंकड़ा पिछले साल के 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गया और 23 अगस्त को 23 लाख। इसके बाद तो संक्रमण में ऐसी तेजी आई कि 5 सितंबर को ही यह 40 लाख से अधिक हो गया और 16 सितंबर को संक्रमण का ग्राफ 50 लाख के पार चला गया। 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 70 लाख से अधिक हो गई। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर आते-आते भारत में कोरोना वायरस ने 1 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया। इसके बाद वर्ष 2021 के शुरुआत में उम्मीद बंधी थी कि महामारी खत्म हो जाएगी वहीं दूसरी लहर ने कहर बरपा दिया। अप्रैल आने तक मामलों का आंकड़ा 1.50 से अधिक हो गया। वहीं मई में भारत दुनिया के संक्रमित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। इस माह कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,06,65,148 हो गया।