बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार में पावन स्‍नान के लिए उमड़े श्रद्धालु ,भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज सोमवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में भक्‍तों के स्‍नान करने का सिलसिला जारी है। इस दौरान हरकी पैड़ी पर भक्‍तों की भारी भीड़ नजर आई।

श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर ब्रह्म कुंड में आस्था की डुबकी लगाई। सोमवार को तड़के से ही हरिद्वार के विभिन्‍न गंगा घाटों पर स्‍नान और पूजन शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है। 

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

वहीं जिले में सोमवार की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मंगलौर से डायवर्ट कर रुड़की बाइपास होते हुए हरिद्वार भेजे जाएंगे। यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।

मेरठ से आने वाले छोटे वाहनों को लक्सर से होते हुए भेजा जाएगा हरिद्वार

बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान जाम की स्थिति या ट्रैफिक का दबाव बढऩे पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैंप पार्किंग से बाहर निकलने वाले वाहन श्रीयंत्र मंदिर के सामने पुल से होते हुए बूढ़ीमाता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादराबाद मार्ग को भेजे जाएंगे।

सभी पुलिसकर्मियों को यातायात प्लान का पालन कराने के निर्देश

देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुए नेपाली फार्म से डायवर्जन कर आइडीपीएल से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चंडीचौक पहुंचेंगे। रुड़की बाइपास से उन्हें दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

देहरादून, ऋषिकेश से नैनीताल व मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें वाया चीला ऋषिकेश मार्ग से संचालित होंगी। एसपी क्राइम व यातायात हिमांशु वर्मा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को यातायात प्लान का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com