दुबई की बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के तौर पर जानी जाती है. 828 मीटर की ये इमारत दुनिया के लिए सालों से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और फिल्मों की कई शूटिंग के साथ बिल्डिंग काफी ज्यादा नामी बन गई. दुनियाभर से पर्यटक फिल्म को देखने के लिए आते अभी है.
ताजा अपडेट के लिए 2010 में अधिकारिक तौर पर लोगों के लिए खुली ये बुर्ज खलीफा बिल्डिंग अब शायद दुनिया के लिए सबसे ऊंची इमारती नहीं रहेगी. लोगों को ये सुनकर काफी ज्यादा आश्चर्य हो रहा है कि क्या ऐसा होगा कि बुर्ज खलीफा सबसे ऊंची बिल्डिंग न रहे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में बन रही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पूरी होने के बाद बुर्ज खलीफा से भी ज्यादा ऊंची होने की उम्मीद है. जेद्दा टॉवर जिसे किंगडम टॉवर भी कहा जाता है, कथित तौर पर 1,000 मीटर से अधिक ऊंचा होगा. जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी की ये इमारत लक्जरी रेसिडेंट, ऑफिस प्लेस, सर्विस्ड अपार्टमेंट सहित कई चीजें शामिल करेगी. और इस बिल्डिंग की कीमत 1.23 बिलियन डॉलर है. और जेद्दा टॉवर, दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग होने का खिताब अपने नाम कर सकती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features