लखनऊ , 5 अक्टूबर । गाजीपुर इलाके में रहने वाले बुजुर्ग को चाकू मारने वाले उनके पूर्व ड्राइवर व उसके एक साथी को गाजीपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर गाजीपुर नागेन्द्र चौबे ने बताया कि बुधवार को पुलिस की टीम ने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से चिनहट के लौलाई गांव निवासी दीपू व उसके साथी मिथलेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया। ज्ञात को मंगलवार की रात संजय गांधीपुरम इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी लल्ला भाई गुप्ता के घर उनका पूर्व चालक दीपू अपने एक साथी मिथलेश के साथ शराब के नशे में पहुंचा था।
दीपू ने लल्ला भाई गुप्ता से वेतन के बकाया रुपये मांगे तो उन्होंने उसको बुधवार को आने के लिए कहा। बस इसी बात पर बौखलाये दीपू ने अपने साथी मिथलेश के साथ मिलकर लल्ला भाई गुप्ता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनको घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने घायल लल्ला भाई गुप्ता को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्र्ती कराया था। आरोपी दीपू लल्ला भाई गुप्ता के घर गाड़ी चलता था। उसकी गलत हरकतों की वजह से लल्ला ने उसको नौकरी से निकाल दिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features