जापान की बुलेट ट्रेन को दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेनों में गिना जाता है. पर एक ऐसी खबर आई है, जो आपको चौंका देगी.

जापानी अधिकारियों के मुताबिक, बुलेट ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बची.
दरअसल, ट्रेन में एक दरार आ गई थी. अगर समय रहते इसका पता ना चल पता तो ट्रेन पटरी से उतर सकती थी.
बताया जा रहा है कि दक्षिण जापान के एक स्टेशन जब बुलेट ट्रेन रवाना हुई तो लोगों को जलने जलने की बदबू आने लगी.
फिर अजीब तरह की आवाज सुनाई दी. इसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत की तो ट्रेन को नागोया स्टेशन पर रोका गया. जांच में पता चला कि ट्रेन में दरार है, साथ ही तेल भी बह रहा है.
उस समय ट्रेन में एक हजार से अधिक यात्री सवार थे. चूंकि ये ट्रेन भी काफी हाई स्पीड चलती है इसलिए बड़ा हादसा हो सकता था.