प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक उनसे कितना प्रेम करते हैं ये किसी से छिपा नहीं है, लेकिन उनका गाहे-बगाहे विरोध भी होता रहा है। ताजा मामला दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा का है। यहां पर पीएम मोदी को लेकर घर में पिता-पुत्र एक-दूसरे के सामने आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जहां एक पिता ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की तो नाराज बेटे ने अपने जन्मदाता के खिलाफ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पिता को हिरासत में ले लिया है और जांच कर रही है।
मोदी के साथ

राम और योगी पर भी की थी टिप्पणी
इतना ही नहीं बेटे की शिकायत के बाद कोतवाली फेज दो पुलिस ने फेसबुक पर भगवान राम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक व्यक्ति को गेझा गांव से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुत्र ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह भी बता चला है कि बेटा मोदी प्रशंसक है।
एसओ सतेंद्र राय ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी बदरुद्दीन अपने बेटे फिरोज का फेसबुक अकाउंट प्रयोग कर रहा था। फिरोज रमजान शुरू होने के बाद से फेसबुक नहीं चला रहा था। पुलिस पूछताछ में बदरुद्दीन ने बताया कि उसने गुस्से में आकर अपने बेटे के फेसबुक अकाउंट से भगवान राम, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
एसओ सतेंद्र राय की मानें तो सेक्टर 93 गेझा गांव में बदरुद्दीन परिवार के साथ रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। वह पिछले कुछ दिनों से अपने बेटे का फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल कर रहा था और एक दिन गुस्से में आकर उसने भगवान राम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features