- पुलिस ने लाइसेंसी असलहा व लाइसेंस किया जब्त
- पीजीआई के आकाश इंक्लेव की है घटना
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
पीजीआई के आकाश इंक्लेव में रहने वाले एक वकील के घर सोमवार की देर रात बेटे ने जन्म लिया तो वकील ने खुशी के मारे लाइसेंस असलहे से फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे गयी और वकील के लाइसेंस असलहे व लाइसेंस को जब्त कर लिया। एसओ पीजीआई जुबैर अहमद ने बताया कि आकाश इंक्लेव में एक वकील अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की देर रात उनके घर बेटे ने जन्म लिया। बेटे के जन्म की खुशी में वकील ने अपने लाइसेंसी असलहा से कई राउंड फायरिंग कर दी। अचानक फायरिंग की इस घटना से वहां हड़कम्प मच गया। लोग अपने घरों से को दे दी। हर्ष फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पीजीआई पुलिस भी पहुंच
गयी। पुलिस ने फौरन ही वकील के लाइसेंसी असलहे व लाइसेंस को जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ पीजीआई का कहना है कि वकील के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए एकरिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features