इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सपना चौधरी, हिना खान और बेनाफशा सूनावाला नॉमिनेट थे। हिना और सपना मजबूत कंटेस्टेंट हैं इसलिए अबकी बार बेनाफशा का बाहर जाना तय था। घर से बाहर आते ही बेनाफशा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि प्रियांक उनके भाई की तरह है।