बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 22 मार्च को 2100 खाली पदों के लिए इंटरव्यू होंगे।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 22 मार्च को बेरोजगारों के लिए विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के नामी होटल, रेस्टोरेंट व रिजार्ट आदि में रिक्त 2100 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।
गढ़वाल विवि के सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र के उप प्रमुख ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियों को 21 मार्च प्रात: 10 बजे तक मॉडल करियर सेंटर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में पंजीकरण करवाना होगा।
इसके अलावा प्रतिभागी भारत सरकार की वेबसाइट पर भी रोजगार मेंले में शामिल होने के लिए पंजीकरण करवा सकते है। साक्षात्कार के लिए प्रमाण पत्र व उनकी छायाप्रति के साथ ही पासपोर्ट फोटो व व्यक्तिगत पहचान पत्र साथ लाने होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features