टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही सोनी के शो बेहद की ये साइकोलवर एक नए अधूरा अलविदा में एक बार फिर रोमांटिक किरदार प्ले करती नजर आएंगी.

जी हां जेनिफर के आने वाले शो की कुछ फोटोज उनके फैंस ने ट्विटर पर शेयर की हैं. इन फोटोज में उनके साथ एक्टर हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं. शो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.
शो की कहानी को राजेश खन्ना की हिट फिल्म कटी पतंग से ली गई है. जेनिफर इस शो में एक विधवा का रोल प्ले करती नजर आएंगी. जेनिफर फिलहाल इस शो की शूटिंग कर रही हैं और इसी के साथ वह पहली बार एक्टर हर्षद के साथ काम कर रही हैं. शो अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है.
बता दें कि जेनिफर फिलहाल सोनी के शो बेहद में एक साइको लवर की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ कुशाल टंडन लीड रोल निभा रहे हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features


