चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने बुधवार को वीवो नॉकआउट कार्निवल सेल की घोषणा की है. सेल 16 मई से शुरू होकर 18 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स दिए जाएंगे. इस तीन दिवसीय सेल का आयोजन वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है.
सेल के दौरान ग्राहकों को Vivo V5 Plus और V5s क्रमश: 14,990 रुपये और 12,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि इनकी वास्तविक कीमत क्रमश: 25,990 रुपये और 18,990 रुपये है. यानी Vivo V5 Plus स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसके अलावा V5 स्मार्टफोन को 17,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.
इसी तरह सेल में Y66 स्मार्टफोन को 15,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा हाल में लॉन्च हुए V9 और V9 Youth एडिशन स्मार्टफोन की खरीद पर SBI डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक ग्राहकों को दिया जाएगा.
इसके अलावा कार्निवल ऑफर के दौरान 1,000 रुपये तक का लकी ड्रा कूपन और बुकमायशो की ओर से 500 रुपये की कीमत वाला कपल मूवी वाउचर भी दिया जा रहा है. इन सबके अलावा वीवो सभी स्मार्टफोन्स मॉडल्स पर 12 महीने के लिए ‘नो कॉस्ट EMI’ का भी ऑफर दे रहा है.