लखनऊ , 12 नवम्बर। 1000 व 500 के नोट बंदी को लेकर लोग को अब तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्र सरकार के लाख दाव के बाद भी बैंकों के एटीएम शनिवार को भी पूरी तरह नहीं खुले। जहां एटीएम खुले भी वहां भी इतनी भीड़ जमा हो गयी कि मिनटों में कैश खत्म हो गया। देवरिया जनपद में सेन्ट्रल बैंकी रेलिंग गिरने से 8 लोग बुरी तरह घायल हो गये और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुखुंदू इलाके में सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया की एक शाखा है। यह बैंक एक भवन की पहली मंजिल पर स्थित है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नोट बदलाने, जमा करने व निकाले के लिए बैंक के बाहर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गयी। दर्जनों लोग पहली मंजिल तक लाइन लगाकर खड़े थे। इस बीच अचानक भीड़ की वजह से वजन बढऩे से बैंक की रेलिंग की टूट गयी। रेलिंग टूटते ही ऊपर खड़े लोग नीचे गिरे ,जबकि नीचे खड़े लोगों पर रेलिंग जा गिरी। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गये। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।