कैंसर से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस लीजा रे अब दूसरी बीमारी से की चपेट में आ गई हैं। कुछ दिनों पहले लीजा को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके साथ पति जैसन डेहनी भी थे।

लीजा भारत और इंटरनेशल लेवल की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जब वो मुंबई में शूटिंग कर रही थी तब अचानक उनके पेट में दर्द उठा। धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पहुंचकर पता चला कि लीजा अपेंडिसाइटिस से पीड़ित हैं।
ये भी पढ़े: खुशखबरी: मोदी के दौरे से पहले डील को मिली मंजूरी, अमेरिका से मिलेंगे 22 गार्जियन ड्रोन
तुंरत उनकी सर्जरी की गई। लीजा की ये सर्जरी करीब दो हफ्ते पहले हुई थी, फिलहाल वो रेस्ट पर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
साल 2009 में लीजा कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें मल्टिपल मायलोमा था जो व्हाइट ब्लड सेल्स की बीमारी है। इसमें बचने के चांस बहुत कम होते हैं लेकिन लीजा ने हार नहीं मानी।
ये भी पढ़े: यहाँ हैं विश्व सबसे अनोखा होटल, जिसमें हनीमून मनाने पर शादीशुदा जोड़े को मिलते है 70 लाख…क्या जानना नहीं चाहेंगे?
लीजा ‘कसूर’, ‘वॉटर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में वो हुमा कुरैशी और साकिब सलीम स्टारर हॉरर फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आई थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features