रिचर्ड की ओर से जारी एक बयान में कंपनी ने भारतीय मीडिया में उसके कारोबार के बारे में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि डी ला रिउ कंपनी मैसूरू में रिजर्व बैंक के प्रेस में नोटों की छपाई कर रही है, जबकि यूपीए सरकार के शासनकाल में इस कंपनी को काली सूची में डाला गया था। रिचर्ड ने कहा कि भारत की ओर से उनकी कंपनी को न तो अब तक कोई नोटिस मिला है और न ही उन्हें काली सूची में डाले जाने की जानकारी दी गई है।
भारत देश पर आया सबसे बड़ा खतरा, मोदी सरकार ने भेजी सेना
साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी नोट छपाई के लिए न कागज की आपूर्ति कर रही है और न ही नए नोटों की छपाई से किसी भी तरीके से जुड़ी हुई है। रिचर्ड ने कहा है कि उनकी कंपनी पाकिस्तान को भी नोट छपाई के लिए कागज की आपूर्ति नहीं कर रही है। साथ ही पाक में नोटों की छपाई भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी कभी भी एक देश को दी जाने वाली नोट के कागज को दूसरे देश को नहीं देती।