अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय गेस्ट हाउस को निशाना बनाया गया है. राजधानी में मौजूद भारतीय गेस्ट हाउस पर रॉकेट से हमला किया है.ये रॉकेट भारतीय गेस्ट हाउस के टेनिस कोर्ट में गिरा. गनीमत ये रही कि कोई रॉकेट की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानिए क्या है योगी आदित्यनाथ से जुड़े ये ‘पांच दिलचस्प रहस्य’..US थिंक टैंक: पाकिस्तान साथी से ज्यादा एक खतरा, ट्रंप करें लगाम लगाने पर विचार
31 मई को हुआ था बड़ा धमाका
इससे पहले 31 मई को राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ था. इस धमाके में 80 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 325 से ज्यादा लोगों के घायल हो गये थे. हालांकि, उस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित थे.