पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने खूनी खेल खेला है। इस बार आतंकियों ने प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा। पाकिस्तान में UAE के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला हुआ है। हमला तब हुआ जब वे अपने शाही परिवार के साथ पाकिस्तान घूमने आए थे।
बैकों का नया नियम: अब बिना इस कागज के नहीं मिलेगा पैसा
दरअसल, यूएई के प्रधानमंत्री शहजादा शेख सैफ बिन जायद अल नाह्यान समेत शाही परिवार के कई सदस्य पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में बाल-बाल बच गए।
ये सभी लोग होबारा बस्टर्ड के शिकार के लिए निकले थे। हमले में पीएम को भी गोली छूकर निकल गई है। पुलिस ने बताया कि पंजगूर के गुचक इलाके में हुए हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, हालांकि गोलीबारी में काफिले के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
‘
एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि करीब 10 बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर काफिले के पास आए और गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि काफिले के साथ चल रहे फ्रंटियर कोर के जवानों ने उन पर गोलीबारी की तो वे भाग निकले.।
हमले के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है और काफिले को उनके शिविर में ले जाया गया है.। पंजगूर के उपायुक्त हबीबुर रहमान ने घटना की पुष्टि की है. डॉन की खबर के मुताबिक बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।