पाकिस्तान के लिए आज सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद नहीं, बल्कि पानी की कमी है। पाक के कई बड़े शहरों में पीने तक को पानी आसानी से नहीं मिल रहा है।
आतंकवाद की दुनिया भर में चर्चा होती है, लेकिन पानी ऐसा मुद्दा है जिसकी राष्ट्रीय या फिर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में शायद ही कभी बात होती हो।
अभी-अभी: हुआ UP के CM का हुआ चुनाव राजनाथ सिंह बने UP के नये CM
नीति निर्माताओं को भी इसकी चिंता नजर नहीं आती, लेकिन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक हालिया रिपोर्ट में पाकिस्तान में पसरते गंभीर जल संकट की तरफ ध्यान दिलाया गया है।
पाकिस्तान में बिजली और जल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शमसुल मुल्क कहते हैं कि पाकिस्तान में पानी को लेकर तो कोई नीति ही नहीं है।
उनकी राय में, “पाकिस्तान में पानी जमींदारों की जागीर बन गया है और आम लोगों को उससे महरूम रखा जा रहा है.” वह बताते हैं कि पाकिस्तान में जल और बिजली मंत्रालय के आग्रह पर एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया गया था, लेकिन कैबिनेट ने कभी इसकी समीक्षा ही नहीं की।