UP के CM बनने के बाद आदित्यनाथ योगी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जाएंगे। वह लखनऊ से रवाना हो चुके हैं। जल्द ही गोरखपुर मं पहुंच जाएंगे। CM यहां दो दिन तक रहेंगे।
जानकारी के अनुसार यह समारोह गोरखनाथ मंदिर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। CM बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर की यह पहली यात्रा है। इस दौरान पूरा गांव सज चुका है, योगी, योगी के नारे लगाए जा रहे है।
मुख्यमंत्री 26 को समारोह के बाद भाजपा कार्यालय में मंडल के सभी सांसद, विधायक और एमएलसी, जिला पंचायत सदस्य, जिला प्रभारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जीडीए सभागर में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।
इसमें एम्स गोरखपुर के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ बैठक होगी। साथ ही पावर कारपोरेशन के अफसरों के साथ भी बैठक होगी। इसके बाद सीएम लखनऊ शाम तक लखनऊ लौट आएंगे।
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री गोरखपुर एयरपोर्ट से नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चोराहा, गोलघर व काली मंदिर के रास्ते महाराणा प्रताप इंटर कालेज मैदान पहुंचेगे। रास्ते में जनता की ओर उनका जोरदार स्वागत होगा।
बाद में यहां पर नागरिक अभिनंदन होगा। CM शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।