Amazon पर मोटोरोला के स्मार्टफोन्स की कीमतें कुछ समय के लिए कम की गई हैं. ग्राहकों को Moto G5, Moto G5 Plus और उनके स्पेशल एडिशन समेत Moto G5S और Moto G5S Plus की कीमतें भी कम की गईं हैं. ग्राहक कीमतों में कटौती का लाभ मोटो स्टोर और अमेजन इंडिया वेबसाइट से मंगलवार 13 फरवरी से लेकर गुरुवार 15 फरवरी तक उठा पाएंगे.
Moto G5 को 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले इसकी कीमत 11,999 रुपये थी. इसी तरह Moto G5 Plus में 6 हजार रुपये की बड़ी छूट के साथ 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी पुरानी कीमत 16,999 रुपये थी. ग्राहक Moto G5S को अब 13,999 रुपये की जगह 11,999, रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को मिलेगा.
इसी तरह ग्राहकों को Moto G5S Plus 16,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा. साथ ही एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा. याद के तौर पर बता दें Moto G5S ओरिजनल Moto G5 का ही अपग्रेडेड वैरिएंट है.
Moto G5S Plus के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट दिया गया है और इसमें 13 मेगापिक्सल के दौ रियर कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और कंपनी के मुताबिक इसके साथ दिए जाने वाले टर्बो चार्जर से इसे 15 मिनट में 6 घंटे तक यूज करने भर चार्ज किया जा सकता है.
Moto G5S के स्पेसिफिकेशन्स
5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट दिया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसकी बैटरी भी 3,000mAh की बैटरी है और यह टर्बो पावर सपोर्ट करती है.