संजय लीला भंसाली की पिछली दो फिल्मों ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में इश्क की इबारत लिखने वाले रियल लाइफ कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण डायरेक्टर भंसाली की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ में भी लीड रोल निभा रहे हैं, लेकिन इस बार इन दोनों के बीच पर्दे पर रोमांस देखने को नहीं मिलेगा। हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के बीच रोमांटिक सीक्वेंस फिल्माया जाएगा, लेकिन संजय लीला भंसाली से जुड़े सूत्रों ने इस खबर को गलत ठहराया है।
सूत्रों के मुताबिक, ‘इस फिल्म में रणवीर और दीपिका रोमांटिक कपल के रूप में नजर नहीं आएंगे, इसलिए न तो इन दोनों के बीच कोई रोमांटिक सीन फिल्माया जाएगा और न ही इन पर कोई रोमांटिक गाना शूट होगा। दरअसल, भंसाली की यह फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी के मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति जुनूनी प्रेम पर आधारित है, इसलिए कयास लगाया जा रहा था कि दीपिका और रणवीर की केमिस्ट्री को देखते हुए भंसाली फिल्म में कोई रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस डाल सकते हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि चूंकि इतिहास में दर्ज है कि अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं थी, इसीलिए भंसाली इतिहास के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी करने के मूड में नहीं हैं। रानी पद्मावती का नाम आज भी काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। वे हमेशा अपना चेहरा घूंघट से ढंक कर रखती थी। इसलिए पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका और खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर के बीच किसी तरह का रोमांटिक सीन या ड्रीम सीक्वेंस फ़िल्माने का कोई मतलब ही नहीं बनता। फिर फ़िल्म के मेकर्स इतिहास के साथ छेड़खानी करके लोगों की भावनाओं को भी आहत नहीं करना चाहते। भंसाली भी कोई ड्रीम सीक्वेंस तैयार करके लोगों का गुस्सा मोल नहीं लेकर अपनी फिल्म को किसी विवाद में नहीं डालना चाहते हैं। ऐसे में इस फिल्म में लोगों को रणवीर-दीपिका के बीच किसीi तरह का कोई रोमांटिक सीन देखने को नहीं मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
