हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि संतुलन बिगड़ गया और कार रेलिंग को तोड़ती हुई लोगों को कुचलकर निकल गई।
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अगर मंत्रियों ने कोई कानून तोड़ा है तो थाने जाकर करो शिकायत
हादसे के बाद कार सवार लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लिया गया और कार को भी जब्त किया गया है। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस को ही संभालना पड़ा।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उनमें इतना रोष था कि वे सड़क पर ही बैठ गए। उन्होंने शवों का अंतिम संस्कार किए जाने से इंकार करते हुए आरोपी को पकड़ने की मांग की।