कन्नौज के सौरिख में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में मंगलवार शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की दो बेटियां घायल हो गईं। दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसा कार के चारों टायर फटने से हुआ। 
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जितेंद्र कुमार की बेटी अदिति (24) व आकांक्षा (22) मंगलवार शाम लखनऊ से कार से आगरा जा रही थीं।एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र में एनसीसी प्लांट के पास अचानक कार का एक टायर फट गया। चालक संभल पाता, इससे पहले ही कार के बाकी टायर भी एक-एक कर दग गए। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर टूटने से कार अप लेन पर पहुंच गई।
हादसे में प्रमुख सचिव की दोनों बेटियां घायल हो गईं। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामप्रकाश पांडेय मौके पर पहुंचे। दोनों को सीचसी ले गए। यहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद प्रमुख सचिव भी यहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से लखनऊ भेज दिया गया। शाम को क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार थाने ले जाई गई। एसडीएम शालिनी प्रसाद ने बताया कि जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि कार का एक टायर फटने के बाद प्रेशर से अन्य टायर भी फट गए। इसी वजह से हादसा हुआ।
-कन्नौज के सौरिख क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर हादसा
-स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव हैं जितेंद्र कुमार
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features