UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 5 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं, नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.
कहां के लिए निकली वैकेंसी
UIDAI ने अपने हैदराबाद, नई दिल्ली, मानेसर, गुआहाटी, बंगलुरु, रांची, चंडीगढ़ और मुंबई सेंटर के लिए वैकेंसी निकाली हैं.
इन पदों पर निकली हैं नौकरी
UIDAI ने जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है उसमें डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर शामिल हैं.
इस तरह करें आवेदन
वैंकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. यहां आप about UIDAI के टैब पर क्लिक करें. इसमें करेंट वैकेंसी का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको हर वैकेंसी का नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
यह हैं आवेदन की अंतिम तिथि
UIDAI की ओर से निकाले गए पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2018 है. अगर आप इन वैंकेंसीज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप भी जल्द से जल्द आवेदन करके मौके का फायदा उठा सकते हैं. हर वैंकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख अलग-अलग है.
शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग है. ग्रेजुएट से लेकर बीएसटी और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए भी नौकरी निकली हैं. कुछ नौकरी डेप्यूटेशन के आधार पर भरी जाएंगी. अगर आप किसी केंद्र सरकार की नौकरी में हैं तो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features