मुंबई: ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर को ZEEL के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने 90 दिनों के ड्यू डिलिजेंस के पूरा होने से पहले बाइडिंग एग्रीमेंट पर साइन कर दिए हैं. एग्रीमेंट का मतलब है कि अब ZEEL का मर्जर होगा तो सिर्फ Sony के साथ ही होगा. पहले 90 दिनों के लिए दोनों कंपनियों के बीच नॉन बाइडिंग एग्रीमेंट था. मतलब 90 दिनों तक दोनों पार्टियां अगर चाहती तो पीछे हट सकती थीं. लेकिन, 90 दिनों के नेगोशिएशन और बातचीत के बाद दोनों कंपनियां इस निष्कर्ष पर पहुंच, जहां मर्जर को मंजूरी दे दी गई.
मर्जर के तहत फ्रेश इक्विटी जारी होगी
डीटेल्स के मुताबिक, मर्जर के तहत फ्रेश इक्विटी भी जारी की जाएगी. कुछ नए इन्वेस्टमेंट भी कंपनी में आएंगे. कंपनियों की वैल्युएशंस पर भी सहमति बन गई है. शेयरहोल्डिंग को लेकर भी डीटेल्स जारी की जाएंगी. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में SONY कुल 11,605.94 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. बता दें, डील के तहत पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO बने रहेंगे. ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रोमोटर्स की फिलहाल हिस्सेदारी 3.99% है. SONY के पास मेजॉरिटी शेयरहोल्डिंग 50.86% की होगी. वहीं, ZEEL शेयरहोल्डर्स के पास 45.15% हिस्सेदारी रहेगी.
बोर्ड डायरेक्टर को नॉमिनेट करेगा सोनी ग्रुप
दोनों कंपनी के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी का भी मर्जर होगा. बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा. हालांकि, मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 3.99 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा. बोर्ड ने कंपनी के वित्तीय मामलों के अलावा भविष्य में होने वाले विस्तार योजना पर भी बात की है. बोर्ड ने कहा है कि मर्जर से शेयरहोल्डर और हिस्सेदारों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा.
#BreakingNews | बोर्ड से सोनी पिक्चर्स के साथ मर्जर को मंजूरी#SonyZeeMerger | @AnilSinghvi_ | @deepdbhandari pic.twitter.com/3V0F2ShW1x
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2021
मर्जर की मंजूरी पर पुनीत गोयनका का बयान
डील को मंजूरी मिलने पर ZEEL के MD&CEO पुनीत गोयनका ने कहा “दो प्रमुख मीडिया और मनोरंजन के रूप में हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, अपार अवसरों से भरे मनोरंजन के अगले युग को चलाने के लिए कंपनियां हाथ मिलाती हैं. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी एक व्यापक मनोरंजन व्यवसाय तैयार करेगी, जिससे हम सेवा कर सकेंगे. हमारे उपभोक्ताओं के पास सभी प्लेटफॉर्म पर व्यापक सामग्री का विकल्प है. मैं ZEEL, SPE और SPNI में पूरी टीम के प्रयासों के लिए का बहुत आभारी हूं, जिसने हमें निर्धारित समय के भीतर तेजी से इस मुकाम तक पहुंचाया. मर्जर से मौजूदा बिजनेस को संयुक्त रूप से आगे ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. मैं मार्गदर्शन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.” उन्होंने SPE में एन.पी. सिंह को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर को ZEEL के बोर्ड से मंजूरी.
– मर्जर के बाद पुनीत गोयनका नई कंपनी के MD&CEO बने रहेंगे.
– सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्जर के बाद $157.5 Cr निवेश करेगी.
– निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा.
– मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स ही मेजॉरिटी शेयरहोल्डर होगी.
– विलय के बाद भी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी.
मर्जर और नए निवेश के बाद कैसे बदलेगी हिस्सेदारी
– मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% होगा.
– $157.5 Cr निवेश के बाद हिस्सेदारी में बदलाव आएगा.
– निवेश के बाद ZEEL के निवेशकों का हिस्सा करीब 45.15% होगा.
– सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 50.86% रहेगा.
कितनी बड़ी ZEEL-सोनी की डील?
– ZEEL को मिलेगा ग्रोथ कैपिटल.
– एक दूसरे के कंटेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस.
– सोनी को भारत में उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा.
– सोनी को 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी.
ZEEL का कारोबार
-190 देशों में पहुंच, 10 भाषा, 100 से ज्यादा चैनल.
– दर्शकों में 19% का मार्केट शेयर.
– 2.6 लाख घंटों से ज्यादा का TV कंटेंट.
– 4800 से ज्यादा फिल्मों के टाइटल.
– डिजिटल स्पेस में ZEE5 के जरिये बड़ी पकड़.
– देश में 25% फिल्में ZEE नेटवर्क पर देखी जाती हैं.
– भारत में 31 चैनल, 167 देशों में पहुंच.
– सोनी के पास देश में 70 करोड़ दर्शक.
– दर्शकों में 9% का मार्केट शेयर.