दरअसल जनरल, स्लीपर एवं थर्ड एसी श्रेणी में अमूमन देखा गया है कि यात्री अधिक सामान लेकर सफर करते हैं। ऐसे में कोच के अंदर गैलरी तक ब्लॉक हो जाती है। इससे ट्रेन में अन्य यात्रियों को भी परेशानी होती है। जबकि नियम है कि अगर सामान ज्यादा है तो उसे यात्री बुक कराकर ले जाए। इस बारे में इलाहाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन दीक्षित का कहना है कि यात्रा के दौरान या गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निर्धारित सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज या न्यूनतम 50 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
श्रेणी कितना सामान रख सकते हैं यात्री इतनी है छूट
एसी फर्स्ट 70 किलोग्राम 15 किलोग्राम
एसी टू 50 किलोग्राम 10 किलोग्राम
एसी थ्री 40 किलोग्राम 10 किलोग्राम
स्लीपर 40 किलोग्राम 10 किलोग्राम
जनरल 35 किलोग्राम 10 किलोग्राम
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features