बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे. शाह ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का शुभारंग करेंगे. ये यात्रा आणंद जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के गांव करमसद से शुरु होगी.गुजरात विधानसभा चुनाव: ‘महिला कार्ड’ खेलने की तैयारी में है कांग्रेस…
15 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा
गुजरात गौरव यात्रा 1 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान कुल 138 जन सभाओं को संबोधित किया जाएगा. यात्रा के दो रूट होंगे. इनमें से एक रूट को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल लीड करेंगे, जबकि दूसरे रूट को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष वघानी लीड करेंगे.
इस यात्रा के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रैलियों में हिस्सा लेंगे. साथ ही पार्टी के गुजरात प्रभारी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इस बार जहां मोदी गुजरात की राजनीति से प्रत्यक्ष तौर पर बाहर हैं, वहीं अमित शाह भी गुजरात विधानसभा से निकलकर राज्यसभा पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ आरक्षण को लेकर पाटीदार समुदाय का विरोध बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. ऐसे में बीजेपी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है.