बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. मंगलवार को मंडी हाउस से बीजेपी मुख्यालय तक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पैदल मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने किया. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इस्तीफा मांगा है.#बड़ी खुशखबरी: अब 12 साल तक बिजली के बिल से आजादी!
प्रदर्शन से सड़क जाम
कार्यक्रम पहले से निर्धारित था इस वजह से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियों कर ली थी. रूट निर्धारित होने के बावजूद भयंकर जाम लग गया. मंडी हाउस से लेकर फिरोजशाह रोड पर ट्रैफिक धीमा रहा. होटल ली मेरिडियन के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अध्यक्ष अजय माकन ने वहीं पर कार्यक्रम का समापन कर दिया, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से बसें लाई गई थीं लेकिन उनकी जरूरत नहीं पड़ी.
मोदी-शाह का पुतला फूंका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी दफ्तर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनके बेटे जय शाह का पुतला फूंका दिया. कार्यकर्ता अपने हाथों में बीजेपी को घेरने वाले पोस्टर और बैनर लेकर आए थे.
आपको बता दें कि एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय शाह की कंपनी के कारोबार में 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से भारी वृद्धि दर्ज की गई. इस मामले में जय शाह ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया और कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उनका पक्ष रखेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर पार्टी के बड़े नेताओं ने जय शाह पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है.