जयपुर: नोटबंदी के बाद एक महीने में प्रदेश में करीब पौने दो लाख करोड़ रुपए कीमत के बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट जमा हाे चुके हैं।
नोटबंदी का गणित
– 8284 एटीएम हैं प्रदेशभर में।
– 840 एटीएम जयपुर में है। इनमें से सिर्फ 480 में है पैसा।
– 298 चेस्टब्रांच हैं प्रदेशभर में सभी पुरानी करंसी से भर चुकी।
– 60,000 करोड़रु. की नई करंसी सप्लाई कर चुका आरबीआई।
– 50,000 करोड़रु. के रूप में 2000 के नोट सप्लाई किए गए प्रदेशभर में।
– नई करंसी जयपुर में सबसे ज्यादा सप्लाई की गई। इसके बाद अन्य जिलों में भेजी गई।
4 दिन में सिर्फ 5% कलेक्शन
नोटबंदी के बाद एक माह में जिस अनुपात में बैंकों में पुराने नोट जमा हुए उसके मुकाबले इस सप्ताह महज 5% ही जमा हुए। रिजर्व बैंक अधिकारियों का मानना है कि ज्यादातर रुपए जमा करवाए जा चुके हैं। अब अगले हफ्ते 1.50 अरब रु. के 500-500 रु. के अौर 3.50अरब रु. कीमत के 100-100 के नोट सप्लाई किए जाएंगे।