मोदी सरकार द्वारा 1000 रुपए के नए नोट को जारी करने की खबर को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा जोरों पर है। लेकिन अब 1000 के नए नोट पर आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने सरकार की मंशा साफ कर दी है। शशिकांत दास ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार का 1000 रुपए के नए नोट लाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल हमारा फोकस 500 और छोटी करंसी को छापने और उसकी सप्लाई करने पर है।
उन्होंने कहा कि एटीएम में कैश खत्म होने की शिकायतों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की है कि जब उन्हें जरूरत हो, तब ही एटीएम से कैश निकालें। कुछ लोग जब जरूरत से ज्यादा कैश निकाल लेते हैं तो औरों को तकलीफ होती है।
अब तक कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सरकार जल्द ही 1000 रुपए के नए नोट लेकर आएगी और इसकी प्रिंटिंग भी शुरू हो चुकी है। लेकिन दास के ट्वीट ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features