जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगांव इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर दिया।
आईजी कश्मीर ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने 110 बीएन की सीआरपीएफ पार्टी पर कुछ दूरी से फायरिंग कर शुरू कर दी औैर कुछ देर बाद भाग गए।
हालांकि इस हमले में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षाबलों द्वारा हमलावरों की तलाश की जा रही है।