पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रविवार सुबह श्रीनगर में जम्मू कश्मीर के कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात में कश्मीर के हालात और उसके हल को लेकर जम्मू कश्मीर के कांग्रेसी नेताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह से चर्चा की।
#बड़ी खुशखबरी: अगर खो जाए आधार कार्ड तो घर बैठे ऐसे ऑनलाइन मिलेगा नया….
मनमोहन के नेतृत्व में गठित कांग्रेस के पालिसी एंड प्लानिंग ग्रुप (पीपीजी) ने शनिवार को अपने कश्मीर मिशन के तहत पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कश्मीर के विभिन्न राजनीतिज्ञों के अलावा लगभग 30 व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर कश्मीर समस्या का हल तलाशने का प्रयास किया।
इन दिनों घाटी की मौजूदा स्थिति व उसका हल तलाशने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features