मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. सरकारी निर्देशानुसार अगर यह काम आपने 31 दिसंबर से पहले नहीं किया, तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है.

iPhone X की बजाय खरीदें iPhone 8, होगा आपको दोगुना फायद….
मोबाइल नंबर को आधार से लिंक अब आप घर बैठे कर सकेंगे. सरकार जल्द ही यह नई सुविधा आम लोगों के लिए जारी कर सकती है.
हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार मंत्रालय ने घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की रूपरेखा तैयार कर ली है और आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक घर से ही मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की इस प्रक्रिया को ‘OTP’ के जरिये पूरा किया जाएगा.
इसके लिए एक नंबर जारी किया जाएगा. जिसे भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा, उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा.
इसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को भी इसी नंबर पर भेजना होगा. इस नंबर को भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.
अभी आपको मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होता है. इसके अलावा अगर आपका एक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, तो इस सूरत में आप अपना दूसरा नंबर ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features