भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछे 6 सवाल

भगोड़ा अमृतपाल सिंह आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है। पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल को बठिंडा एयरपोर्ट लाया गया और फिर वहां से उसे असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसको लेकर केंद्र से सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से 6 सवाल पूछे हैं। उन्होंने सवाल किया…
  1. भारत विरोधी प्रचारक और आतंकवादियों के समर्थक अमृतपाल सिंह को पहली बार में भागने में किसने मदद की?
  2. अमृतपाल इतने दिनों तक कहां छिपा था, किसने उसे पनाह दी। क्या वे सभी ताकतें भारत विरोधी ताकतें नहीं हैं?
  3. अमृतपाल के साथी कौन हैं? एनआईए, सीबीआई, आईबी, पंजाब पुलिस खुलासा क्यों नहीं कर रही?
  4. पाकिस्तान या अन्य कौन सी विदेशी शक्ति उसका साथ दे रही हैं। सरकार बयान देने के लिए आगे क्यों नहीं आ रही है।
  5. भारत के अंदर और भारत के बाहर जो भी अमृतपाल के सह साजिशकर्ता हैं। भारत और पंजाब सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?
  6. क्या अमृतपाल का कनेक्शन केंद्र सरकार या पंजाब सरकार में किसी के साथ है?

डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा सख्त

बता दें कि अमृतपाल को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इस जेल में उसके कई साथी पहले से ही बंद हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल को विशेष विमान से पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ लाया जाएगा। असम पुलिस की एक विशेष टीम एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेगी। इसे देखते हुए डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com