बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप जितनी बार भी देखें आपका मन नहीं भरता है। ऐसे ही एक फिल्म है ‘मैंने प्यार किया’। ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों के बेहद करीब है। इस फिल्म में सलमान खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री ने काम किया था। ‘मैंने प्यार किया’ से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली भाग्यश्री अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं थीं। सलमान के साथ उन की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन इस फिल्म के बाद वो बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी। इंडस्ट्री से अचानक गायब होने की वजह के बारे में भाग्यश्री ने पहली बार बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। इस बात का खुलासा भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में किया।
भाग्यश्री ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी क्यों बनाई। इंटरव्यू में जब भाग्यश्री से पूछा गया कि क्या उनका ये निर्णय ठीक था। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां भी और नहीं भी। भाग्यश्री ने कहा कि कठिन इसलिए था क्योंकि मैंने उस वक्त काम न करने का फैसला लिया जब मुझे काम करने में मजा रहा था। और मुझे पता था कि मैं और भी बेहतर कर सकती हैं। इसके साथ ही काम न करने का निर्णय लेना कठिन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि अभिमन्यु के इस दुनिया में आने के बाद मेरा पूरा ध्यान उसी की तरफ था और वो पल मुझे खुशियां दे रहे थे।’
इसी इंटरव्यू में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू ने कहा, ‘मैं पिछले दो सालों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। जब मैंने ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फिल्म साइन की तब थी, तभी से मैं मां से ये कहता था कि ये फिल्म आ जाने दो। इसके बाद मैं आपको इस घरेलू दुनिया से निकालकर वापस से उसी फिल्मी दुनिया में ले जाउंगा, जो कभी आपका सपना था। क्योंकि मैं ये चाहता हूं कि आप अपनी जिंदगी की खुलकर जियो। उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत खुल गई है, मां को फिर से स्क्रीन पर देखना अद्भुत होगा।’