भाजपा अध्‍यक्ष सी आर पाटिल उत्‍तर गुजरात के दौरे पर, हार्दिक पटेल बने चैलेंज

प्रदेश के नवनियुक्‍त भाजपा अध्‍यक्ष सी आर पाटिल सौराष्‍ट्र के बाद अब उत्‍तर गुजरात के दौरे पर जाएंगे। पाटिल यहां अंबा माताजी के साथ पाटीदार समाज की एक ओर कुलदेवी मां उमिया के भी दर्शन करेंगे। दरअसल पाटिल अगले चुनाव में प्रदेश की सभी 182 सीट पर भाजपा की जीत का दावा कर चुके हैं लिहाजा उसके लिए मेहनत करते दिखना भी चाहते हैं। पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल सबसे बड़ी चुनौती है इसलिए पाटिल पार्टी के पटेल समुदाय पर खास नजर जमाए हुए हैं।

पाटीदार समाज से कनेक्‍ट होने की कोशिश 

गुजरात भाजपा के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष चंद्रकांत रघुनाथ सी आर पाटिल सौराष्‍ट्र दौरे में पाटीदार समाज की कुलदेवी खोडलधाम के दर्शन करने गये थे। अब 2 से 4 सितंबर के बीच उत्‍तर गुजरात में वे उमिया माता के दर्शन करने जाएंगे। पाटीदार समाज गुजरात में भाजपा का कोर वोटर है, कांग्रेस ने पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल को अपना कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया है। ऐसे में भाजपा को चिंता है कि पाटीदार मतदाता कहीं उसके हाथ से छिटक नहीं जाए इसलिए पाटिल ने पहले पाटीदार बहुल सौराष्‍ट्र जोन में धुंआधार जनसंपर्क किया तथा पाटीदार समाज से कनेक्‍ट होने की कोशिश की। उनके इस प्रयास का ही परिणाम रहा कि लेउवा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां खोडल के कागवडधाम पर उन्‍हें चांदी से तोला गया। पाटिल उत्‍तर गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण व मेहसाणा का दौरा करेंगे।

हार्दिक पटेल पर मेहसाणा जाने पर रोक 

मेहसाणा आरक्षण आंदोलन का ऐपी सेंटर रहा था तथा हार्दिक पटेल पर अभी भी मेहसाणा जाने पर अदालती रोक है। गुजरात की जिन आठ सीट पर उपचुनाव होना है उनमें से एक भी उत्‍तर गुजरात की नहीं हैं लेकिन पाटिल ने अभी 2022 की चुनावी जंग का ऐलान करते हुए यह दावा भी ठोक दिया है कि लोकसभा चुनाव की तरह भाजपा गुजरात की सभी 182 सीट पर जीत दर्ज करेगी।

 जनसंपर्क कर जडें मजबूत कर रहे हैं हार्दिक पटेल

उधर हाल ही कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष के रूप में कमान संभालने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल भी सौराष्‍ट्र, दक्षिण गुजरात व मध्‍य गुजरात में लगातार जनसंपर्क कर अपनी जडें मजबूत कर रहे हैं। उन्‍होंने युवाओं से नये गुजरात के निर्माण के लिए आवाज बुलंद करने की अपील करते हुए हार्दिक के साथ जुडें, ऑनलाइन अभियान भी शुरु किया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com