असम के वित्त मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मणिपुर में अगली सरकार बनाती है तो राज्य में हुई फर्जी मुठभेड़ों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाएगी। शर्मा ने यह टिप्पणी भाजपा के दफ्तर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की।

सीबीआई मणिपुर में हुयी फर्जी मुठभेड़ों के गुनहगारों के खिलाफ करेगी कार्यवाई
उन्होंने दूसरे भाजपा सदस्यों के साथ मणिपुर विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के तहत राज्य का दौरा किया। राज्य में चुनाव प्रचार सोमवार को 3 बजे समाप्त हो गया। राज्य में लोग सुरक्षा बलों द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारे गए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे हैं। सरमा ने कहा, “सत्ता प्रतिष्ठान से जुड़ा एक पुलिसकर्मी एक फर्जी मुठभेड़ मामले में संदिग्ध है।” उन्होंने कहा कि अदालत ने पुलिस अधिकारी की अंतरिम अग्रिम जमानत खारिज कर दी है, अब वह सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features